कोयंबतूर के निवेशक एमपी में करेंगे निवेश,मंत्री चेतन काश्यप से की मुलाकात,सीएम यादव की मुहिम लाइ रंग

Oct 4, 2024 - 10:10
 0  14
कोयंबतूर के निवेशक एमपी में करेंगे निवेश,मंत्री चेतन काश्यप से की मुलाकात,सीएम यादव की मुहिम लाइ रंग

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मेहनत अब रंग लाने लगी है। जिसकी बानगी कोयंबतूर से आए उद्योगपतियों के रुप में देखी जा सकती है। एमपी में निवेश की उम्मीद लेकर आए उद्योगपतियों से सूक्ष्म, लघु एवम मध्यम उद्यम मंत्री चेतन कुमार काश्यप से मंत्रालय में कोयम्बतूर से आए निवेशकों ने भेंट की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिछले महीने कोयम्बतूर में निवेशक रोड शो कर मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। मंत्री चेतन्य काश्यप ने कोयंबटूर से आए निवेशकों से मध्यप्रदेश में निवेश के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने एमएसएमई विभाग के अधिकारियों के साथ इन निवेशकों की बैठक कराई और निर्देश दिए कि निवेशकों को राज्य शासन की उद्योग मित्र नीतियों से अवगत कराएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow