जेपी नड्डा का कार्यकाल आज से होगा समाप्त,कार्यकाल बढ़ेगा य नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा आज होगा फैसला

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल आज समाप्त होने जा रहा है। दस महीने का एक्शटेंशन दिया गया था जिसकी डेडलाइन का आज आखिरी दिन है और माना जा रहा है कि भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व आज कोई बड़ा फैसला ले सकता है। दरअसल भाजपा में एक ब्यक्ति एक पद की परंपरा रही है और इस वक्त जेपी नड्डा केन्द्र में मंत्री होने के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। नड्डा का कार्यकाल पिछले साल ही समाप्त हो चुका है लिहाजा लोकसभा चुनाव को देखते हुए केन्द्रीय नेतृत्व ने नड्डा को दस महीने का एक्शटेंशन दिया था। केन्द्रीय नेतृत्व ने अभी तक एमपी और यूपी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी कोई फैसला नहीं किया है। जनवरी से लेकर अब तक पार्टी के कार्यकर्ता इंतजार कर रहे थे कि जल्द ही उन्हे नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा लेकिन कार्यकर्ताओं की सारी उम्मीदों पर केन्द्रीय नेतृत्व अब तक पानी फेरता रहा है। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले से पहले इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ एमपी बीजेपी अध्यक्ष को लेकर भी फैसला हो सकता है। हांलाकि इसकी उम्मीद कम है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अब प्रदेश अध्यक्ष के फैसले को केन्द्रीय नेतृत्व ज्यादा समय तक नहीं टाल पाएगा। क्योंकि वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल को पांच साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है इसलिए उनके कार्यकाल को बढ़ाने की उम्मीद कम है। लिहाजा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा अब कभी भी की जा सकती है।प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर एमपी बीजेपी में करीब दो दर्जन से अधिक नेता दावेदारी कर चुके हैं। कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन्होने दावेदारी नहीं की लेकिन वो सोच कर बैठे हैं कि शायद उनकी भी लाटरी लग जाए।
What's Your Reaction?






