बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की राह पर जीतू पटवारी,टिफिन पार्टी कर कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद,बनाई जीत की रणनीति

Aug 3, 2024 - 09:35
 0  61
बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की राह पर जीतू पटवारी,टिफिन पार्टी कर कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद,बनाई जीत की रणनीति

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इन दिनों तीन विधानसभा सीटों में होने वाले उप चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं| जीतू पटवारी अब चुनाव जीतने के लिए बीजेपी की कार्यशैली पर ही काम करते नजर आ रहे हैं| बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हमेशा कहते हैं कि चुनाव उम्मीदवार या पार्टी नहीं बल्कि कार्यकर्ता जीतता है और उसी की मेहनत से कठिन से कठिन चुनाव जीते जाते हैं| इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से संवाद का एक सशक्त माध्यम तैयार किया था टिफिन पार्टी का| खजुराहो सहित बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ कई जगहों पर टिफिन पार्टी कर न सिर्फ उनका भोजन खाया बल्कि चुनाव में किस प्रकार से जीत दर्ज करनी चाहिए पार्टी का कमजोर पक्ष क्या है इन सभी विषयों पर वो बात करते नजर आते थे| अब जीतू पटवारी ने भी उसी रास्ते को अपनाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ टिफन पर चर्चा शुरु कर दी है| इसकी बानगी बुंदनी विधानसभा में देखने को मिली जहां पर कांग्रेस अध्यक्ष ने पहले कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और फिर उन्ही के साथ ठिफिन खोल कर न सिर्फ खाना खाया बल्कि टिफन के दौरान जीतू पटवारी ने बुंदनी का चुनावी हाल भी समझने का प्रयास किया| तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जीतू पटवारी किस प्रकार कार्यकर्ताओं के साथ जमीन में बैठ कर भोजन कर रहे हैं और हर कार्यकर्ता के साथ वो चुनाव के विषय पर चर्चा भी कर रहे हैं| पार्टी सूत्रों का कहना है कि जीतू पटवारी का टिफिन पर चर्चा का विषय अब आने वाले समय में कई जगहों पर देखने को मिलेगा| जीतू पटवारी अब कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ना चाहते हैं जिससे हर कार्यकर्ता खुद को उन से जुड़ा हुआ महसूस कर सके|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow