हवाई जहाज में आगे से पीछे की सीट में चक्कर लगाते रहे जीतू पटवारी,किसी भी यात्री ने नहीं की दुआ सलाम

Mar 19, 2025 - 16:09
 0  152
हवाई जहाज में आगे से पीछे की सीट में चक्कर लगाते रहे जीतू पटवारी,किसी भी यात्री ने नहीं की दुआ सलाम

बुधवार को एक अजब ही वाक्या उस वक्त देखने को मिला जब कांग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रंग पंचमी के त्योहार में शामिल होने के लिए दिल्ली से भोपाल आ रहे थे। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष के निवास पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था और वो दिल्ली में थे। लिहाजा निवास पर होली मिलन होने के कारण वो सुबह की फ्लाइट से दिल्ली से भोपाल के लिए निकले। नेताओं की फितरत होती है कि लोग उनके आगे-पीछे खड़े रहें दुआ सलाम करते रहें उसी से उन्हे एनर्जी मिलती है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जब फ्लाइट में बैठे तो उन्होने भी कुछ ऐसा ही सोच रखा था कि फ्लाइट में चढ़ते ही यात्री उनसे मिलने लगेंगे और सेल्फी का दौर शुरु हो जाएगा लेकिन फ्लाइट के अंदर उनके सारे मुगालते दूर हो गए। सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष फ्लाइट में आगे की सीट पर बैठे वहां पर उनसे कोई बोला ही नहीं जैसे कोई पहचानता ही नहीं हो उसके बाद वो पीछे की सीट पर गए लगा कि वहां पर उनसे कोई बात करेगा लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष के हाथ पीछे भी मायूसी ही लगी क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष से फ्लाइट की पीछे वाली सीट में भी किसी ने बात नहीं कि। थक हार कर कांग्रेस अध्यक्ष पीछे की सीट पर ही चुपचाप बैठे रहे और भोपाल में फ्लाइट के लैंड करते ही वो अपने निवास पर आ गए जहां वो होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow