'इटालियन मवालियों कि भाषा बोल रहे हैं जीतू पटवारी' :डॉ नरोत्तम मिश्रा

Dec 23, 2024 - 20:52
 0  79
'इटालियन मवालियों कि भाषा बोल रहे हैं जीतू पटवारी' :डॉ नरोत्तम मिश्रा

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दिए बयान पर पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि  जीतू पटवारी ने फिर इटालियन मवालियों कि भाषा बोली है। उनकी भाषा ही कांग्रेस कि मानसिकता और संस्कार बताने के लिए काफी है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीटर हेंडल एक्स पर लिखा है कि जैसे कि उम्मीद रहती है जीतू  पटवारी ने फिर इटालियन मवालियों कि तरह अमर्यादित  बयान दिया है। देश के गृह मंत्री के पद पर बैठे अमित शाह के लिए उनका यह हल्का बयान लगातार हार की पीड़ा और हताश भी बताता है। पटवारी  यह वही अमित शाह जी हैं जिन्होने कांग्रेस को देश कि सत्ता से तड़ीपार कर रखा है। देश मे 50 साल राज करने वाली कांग्रेस कि यह हालत कर दी है कि उसे विपक्ष का नेता बनने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि रही बात बाबा साहब अम्बेडकर के अपमान कि तो पूरा देश जानता है कि कांग्रेस से ज्यादा बाबा साहेब का अपमान किसी ने नही किया। दो बार उन्हें चुनाव हरवाने,भारत रत्न से वंचिन्त करने का काम  कांग्रेस ने ही किया था। पूर्व गृह मंत्री ने कहा  कि वैसे भी कांग्रेस गयी तेल लेने और वरिष्ठ महिला नेत्री के लिए रस खत्म होने  जैसे हल्के शब्दों के नेता जीतू पटवारी और उनके नेता राहुल गांधी हमेशा से संविधान, डॉ आंबेडकर दलित,वंचितों के सम्मान की लड़ाई लड़ने वालों के खिलाफ ही रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow