जीतू पटवारी को अपना 'ज्ञान' मजबूत करना चाहिए,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उठाया सवाल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पहले से ही कार्यकारिणी घोषित नहीं कर पाने के कारण लगातार सवालों के घेरे में रहते हैं ऊपर से वो ऐसे बयान भी देते हैं कि भाजपा नेताओं के रडार पर आ जाते हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सहमति बनी जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह गलत है और ऐसा नहीं हो पाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से जब सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि कांग्रेस का काम ही है हर अच्छे काम का विरोध करना। साथ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जीतू पटवारी को अपना ज्ञान और मजबूत करना चाहिए। पूर्व में भारत में ऐसा हो चुका है जब लोकसभा और विधानसभा के एक साथ चुनाव हुआ करते थे बाद में ऐसी परिस्थितियां बनती चली गई जिससे अलग-अलग समय पर चुनाव होने लगे। ऐसा होने के कारण देश में अतिरिक्त भार पड़ता है और आर्थिक रुप से देश पर बोझ आता है। यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस अध्यक्ष पर सवाल खड़े हुए हैं इससे पहले वो कई ऐसे बयान दे चुके हैं जिसके कारण भाजपा ने उन पर करारा प्रहार किया है।
What's Your Reaction?






