जीतू पटवारी भाजपा पर लगाएंगे ‘लगाम’ विजयपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की योजनाएं गिना कर ‘लगाम’ लगाने का किया अनुरोध

मध्यप्रदेश की विजयपुर और बुंधनी विधानसभा सीट के उप चुनाव का आगाज हो चुका है| दोनों पार्टियां अब मैदान पर उतर चुकी हैं और चुनावी पारा भी अब अपने शबाब पर आने लगा है| इसी मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं के सामने भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए भाजपा पर लगाम लगाने के लिए कहा है| जीतू पटवारी ने कहा कि लाड़ली बहना को 3000 लेना है, तो बीजेपी को लगाम लगाना है। बेटियों की इज्जत बचानी है, तो बीजेपी को लगाम लगानी है। 2700 गेहूं का दाम दिलाना है,तो बीजेपी को लगाम लगाना है। 3100 धान का दाम कराना है, तो बीजेपी को लगाम लगाना है। सोयाबीन का 6000 कराना है, तो बीजेपी को लगाम लगाना है। खाद की कमी को खत्म करना है, तो बीजेपी को लगाम लगाना है। प्रदेश को नशे से खत्म करना है, तो बीजेपी को लगाम लगाना है। पंजे का बटन दबाना है, तो बीजेपी को लगाम लगाना है। आदिवासी और दलित का अत्याचार बंद कराना है, तो बीजेपी को लगाम लगाना है। बच्चों को नौकरी दिलाना है, तो बीजेपी को लगाम लगाना है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दस मुद्दे स्थानीय जनता के सामने गिनाते हुए भाजपा पर लगाम लगाने का आह्वान कर दिया है| अब देखना यह दिलश्प होगा कि जनता भाजपा पर लगाम लगाती है अथवा कांग्रेस पर लगाम लगाने जा रही है|
What's Your Reaction?






