ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा नेतृत्व कहता तो विजयपुर जाते चुनाव प्रचार करने,भाजपा प्रवक्ता ने कहा सिंधिया गए थे प्रचार करने-कौन सही कौन गलत
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है| दरअसल भारतीय जनता पार्टी को विश्वास था कि वो उप चुनाव में जीत दर्ज करेगी लेकिन जिस प्रकार से विजयपुर के नतीजे आए उससे भारतीय जनता पार्टी में हैरान और परेशान है| भाजपा में इस बात के चर्चे लगातार हो रहे हैं कि पार्टी विजयपुर कैसे हार गई| यहां तक की सरकार और संगठन में भी इस बात को लेकर चर्चा है कि कमी किसकी तरफ से हुई जिसके कारण विजयपुर का चुनाव भाजपा हार गई| विजयुपर हार के कारण भारतीय जनता पार्टी के नेता ठीक से जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि बातें यहां तक निकल कर सामने आ रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने इस चुनाव में मेहनत नहीं की| विजयपुर चुनाव प्रचार में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रचार करने नहीं गए थे जिसको लेकर चुनाव प्रचार के दौरान भी लगातार चर्चा हो रही थी| आखिर चुनाव में हार के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि पार्टी की तरफ से ही उन्हे जाने के लिए नहीं कहा गया| पत्रकारों से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद कहा कि जिस प्रकार से विजयपुर में हार मिली उसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन पार्टी नेतृत्व उन्हे प्रचार करने के लिए कहता तो वो जरुर जाते| ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद कह रहे हैं कि उन्हे पार्टी ने प्रचार के लिए भेजा ही नहीं जबकि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव प्रचार करने गए थे| अब सवाल इस बात का उठता है कि क्या सिंधिया झूठ बोल रहे हैं अथवा पार्टी हार पर धूल की परत डालने के लिए तरह-तरह के बयान दे रही है|
What's Your Reaction?