कैलाश विजयवर्गीय एक तरफ,पूरा भाजपा संगठन एक तरफ

Jan 28, 2025 - 17:32
Jan 28, 2025 - 17:39
 0  123
कैलाश विजयवर्गीय एक तरफ,पूरा भाजपा संगठन एक तरफ

मध्य प्रदेश भाजपा ने गाहे- बगाहे 60 संगठनात्मक जिलों की सूची जारी कर दी लेकिन इंदौर नगर और ग्रामीण की सूची जारी करने में भाजपा संगठन के पसीने छूट रहे हैं। इंदौर नगर और ग्रामीण के लिए भाजपा में कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं। एक के बाद एक नाम सुझाए जा रहे और उन पर विचार भी चल रहे हैं। प्रदेश नेतृत्व जो नाम फायनल करता है उसे कैलाश विजयवर्गीय कैंसिल कर देते हैं और जिसे कैलाश विजयवर्गीय चाहते हैं उसे प्रदेश नेतृत्व नकार देता है। इसी उधेड़बुन के बीच मंगलवार को फिर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,अजय जामवाल सहित कुछ अन्य नेता बैठे। माना जा रहा है कि दो जिलों को लेकर एमपी बीजेपी संगठन काफी मशक्कत कर रहा है। लेकिन नतीजा शिफर ही निकलता है। जिस प्रकार से भाजपा के संगठन पर नेता भारी पड़ रहे हैं उस प्रकार से अभी तक एमपी बीजेपी के संगठन की दशा देखने को नहीं मिली थी। हांलाकि कुछ चुनिंदा नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद माना जा रहा है कि अब इंदौर नगर और ग्रामीण का फैसला जल्द हो जाएगा। संगठन पूरे मामले में डैमेज कंट्रोल करने की कवायद में जुटा हुआ है। संगठन अपने नामों पर मुहर लगा कर यह भी बताना चाहता है कि यहां नेतासाही नहीं चलेगी संगठन जो कहेगा वही सर्वमान्य होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow