कमलनाथ ने पहले बयां किया दिल का दर्द फिर लिया यू-टर्न,कांग्रेस अध्यक्ष ने भी दी सफाई

Jan 8, 2025 - 20:22
 0  44
कमलनाथ ने पहले बयां किया दिल का दर्द फिर लिया यू-टर्न,कांग्रेस अध्यक्ष ने भी दी सफाई

कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर्स की मीटिंग के बाद लगातार बवाल मचा हुआ है। बैठक में पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए कहा था कि मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता। मीटिंग की सूचना भी नहीं दी जाती। कमलनाथ की इस बात का पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने भी समर्थन किया था। दरअसल महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली का आयोजन करने जा रही है। इसी की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम को मध्यप्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की वर्चुअल मीटिंग हुई। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कमेटी के तमाम सदस्य जुडे़ थे। इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने अपनी भढ़ास निकाली है। कमलनाथ ने कहा था कि आजकल ऐसा चल रहा है कि नियुक्तियों में मुझसे पूछा तक नहीं जाता। भले किसी के कहने से किसी की नियुक्ति हो न हो, लेकिन सीनियर्स से चर्चा करनी चाहिए। बैठकों की मुझे कोई सूचना नहीं दी जाती। अखबारों से पता चलता है कि कांग्रेस की बैठक थी। कमलनाथ की बात पर दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि मैं भी कमलनाथ जी की बात से सहमत हूं। बिना एजेंडे के बैठकें बुला ली जाती हैं। वॉट्सऐप पर भेजे एजेंडा पर उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी 6 बजकर 31 मिनट पर एजेंडा मिला है। अब मैं मोबाइल से मीटिंग में जुड़ा हूं तो एजेंडा कैसे देखूं। बात जब बाहर आई तो पूर्व मुख्य मंत्री ने यू टर्न लिया और कहा कि सारी खबरें निराधार हैं। उन्होने कहा है कि पार्टी की मजबूती के लिए हम सब एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न ही नहीं हैं। दरअसल कमलनाथ ने सोमवार को पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में नाराजगी जताई थी। उन्हें कहा था पार्टी में तवज्जो नहीं मिती है। इस पर पूर्व सीएम दिग्विज सिंह ने भी सहमती जताई थी। मामला मीडिया में आने के बाद बुधवार को कमलनाथ ने सफाई दी है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न नहीं है। पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराज़गी के जो कयास लगाए जा रहे हैं वे सब निराधार हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow