पटवारी के कब्जे वाले क्षेत्र में कमल नाथ की हरकत,संशय में पटवारी,कैसे चलेगी राजनीति
मध्य प्रदेश कांग्रेस भी कमाल है,और इसके नियम भी कमाल के हैं| रविवार को अवकाश में रहने वाली कांग्रेस पार्टी में पिछले दो दिन से सनाका पसरा हुआ है| जिसकी वजह पार्टी के ही पूर्व अध्यक्ष कमल नाथ हैं| दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद कमल नाथ को अध्यक्ष पद से हटा कर जीतू पटवारी को अध्यक्ष बना दिया गया था और फिर लोकसभा चुनाव के पहले कमल नाथ की भाजपा में जाने की अटकलों ने उनका शियार और खराब कर दिया जिसके बाद उन्होने खुद मप्र कांग्रेस से दूरी बना ली और अक्शर कांग्रेस की बैठकों-प्रदर्शनों से दूर ही रहे| लेकिन कमल नाथ ने एक बार फिर मप्र में सक्रियता तेज कर दी है| कमल नाथ की सक्रियता ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के रातों की नींद उड़ा दी है| जीतू पटवारी को इस बात का भय सता रहा है कि कमल नाथ जैसे सीनियर नेता दोबारा सक्रिय हुए तो उनका क्या होगा| क्योंकि कमल नाथ का कद इतना बड़ा है कि जीतू पटवारी की तरफ कोई झांकना तक पसंद नहीं करता है लिहाजा इस वक्त कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सदमें में हैं कि कमल नाथ की सक्रियता का राज क्या है| कमल नाथ की सक्रियता के साथ ही एक तथाकथित तनखहिया पत्रकार भी भोपाल में सक्रिय हो गया है| फिलहाल जीतू पटवारी ने गुप्तचरों को सक्रिय कर दिया है यह पता लगाने के लिए कि आखिर कमलनाथ के भोपाल लौटने की वजह क्या है| क्योंकि लोकसभा में जबसे उनके बेटे नकुल नाथ चुनाव हारे तब से कमल नाथ लगातार निस्क्रिय थे लेकिन उनके अचानक सक्रिय होने के कारण क्या है इसका पता लगाने के लिए जीतू पटवारी जुट गए हैं|
What's Your Reaction?