विधानसभा पहुंचा कुंभकरण,कांग्रेस विधायकों के बीन बजाने पर भी नहीं जागा कुंभकरण,पढ़िए पूरी खबर

Mar 20, 2025 - 11:28
 0  164
विधानसभा पहुंचा कुंभकरण,कांग्रेस विधायकों के बीन बजाने पर भी नहीं जागा कुंभकरण,पढ़िए पूरी खबर

मप्र कांग्रेस विधायकों द्वारा लगातार अनोखे प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। पहले दिन कांग्रेस विधायक चेहरे पर नकाब पहन कर आए तो दूसरे दिन सांप और पिटारा लेकर विधानसभा पहुंचे उसके अगले दिन कांग्रेस विधायक सोने की ईट लेकर विधानसभा पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। लेकिन गुरुवार को तो कांग्रजस विधायकों ने हद ही कर दी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कुंभकरण को विधानसभा परिसर में प्रवेश करा दिया गया। कुंभकरण के पहुंचते ही उसे जमीन पर लेटा दिया गया और फिर कांग्रेस के विधायक हाथ में बीन लेकर चारों तरफ से घेरा बना कर बीन बजाने लगे। करीब दस मिनट तक बीन बजाने के बाद भी कुंभकरण नहीं जागा तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कुंभकरण को जगाने की कोशिश की तब जाकर कुंभकरण जागा। नेता प्रतिपक्ष ने जब कुंभकरण से पूछा कि क्यों नहीं जाग रहे हो तब उसने खुद को सरकार बताते हुए कहा कि मेरी जब इच्छा होगी तभी जागुंगा। इस पूरे नाटक के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है और घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। इसलिए इस प्रकार से नाटक कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है। वहीं इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि कांग्रेस में गुट ही गुट बन गए हैं। उमंग सिंघार खुद का अस्तित्व बचाए रखने के लिए इस प्रकार के नाटक कर रहे हैं जबकि उनके इस नाटक में कई विधायक शामिल नहीं हुए हैं। शैलेन्द्र जैन ने ये भी आरोप लगाया कि सदन के अंदर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधायकों के पास कुछ नहीं है इस लिए वो बाहर इस प्रकार के नाटक कर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow