नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ली गोविंद सिंह राजपूत की 'सुपारी' क्या है पूरा मामला पढ़िए खबर

आरटीओ घोटाला मामला अब अपने पूरे शबाब पर है। पूर्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पहली बार मीडिया के सामने खुल कर बोला है। गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने कई पत्नियां रखी हुई है और उनका उरित्र ठीक नहीं है ऐसे नेता दूसरे नेता के चरित्र पर सवाल उठाते हैं। गोविंद सिंह राजपूत ने कहा उमंग सिंघार को उनके नाम की सुपारी दी गई है और उसके लिए उन्हे मोटी रकम मिली है। जिस प्रकार की मंहगी गाड़ियों में उमंग सिंघार चलते हैं उसके लिए पैसे कहां से आ रहे हैं उमंग सिंघार को ये भी बताना चाहिए। गोविंद सिंह राजपूत ने सुपारी देने वाले का नाम न लेते हुए कहा कि आप लोग खुद समझदार हैं पता लगा सकते हैं कि उमंग सिंघार को सुपारी किसने दी है। वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होने आरटीओ से जुड़े घोटाले के कई सबूत और दस्तावेज EOW को सौंपा है। नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर कहा कि छोटी मछलियों को पकड़ने से कुछ नहीं होता है जब तक मगरमच्छों को नहीं पकड़ा जाएगा तब तक वो शांत नहीं बैठेंगे।
What's Your Reaction?






