सीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे सांसद जनार्दन मिश्रा,विधायक सिद्धार्थ तिवारी विवाद की वजह आई सामने

Sep 17, 2024 - 10:39
 0  143
सीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे सांसद जनार्दन मिश्रा,विधायक सिद्धार्थ तिवारी विवाद की वजह आई सामने

भारतीय जनता पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। एक तरफ केन्द्रीय मंत्री हरिशंकर खटीक का विवाद मामला पार्टी के लिए गले की फांस बन रहा है जहां कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हरिशंकर खटीक पर उपक्रित करने का आरोप लगाया जा रहा है तो दूसरी तरफ रीवा से तीन बार के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा और चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पौत्र सिद्धार्थ तिवारी और जनार्दन मिश्रा के बीच आपसी विवाद अब सतह पर आ गया है। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि रीवा के चाकघाट में सीएम यादव का बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें सभी स्थानीय प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं लेकिन रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है। सांसद जनार्दन मिश्रा का एक बयान भी आया है जिसमें उन्होने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हे आमंत्रित नहीं किया गया है और जब बुलाया ही नहीं गया तो उनके जाने का सवाल ही खड़ा नहीं होता है। कुल मिला कर विधायक और सांसद के बीच चल रही जुवानी जंग अब पूरे शाबाब पर आ चुकी है। जो रीवा भाजपा के लिए ठीक नहीं माना जा सकता। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान भी चल रहा है लिहाजा सांसद विधायक के बीच चल रहे विवाद के कारण सदस्यता अभियान पर भी असर पड़ रहा है क्योंकि नेताओं के आपसी विवाद के कारण कार्यकर्ता सक्रियता नहीं दिखा पा रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow