मध्य प्रदेश संविदा और ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ रविवार को करेंगे बड़ा प्रदर्शन

मध्य प्रदेश संविदा और ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ (इंटक) अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी में है। दरअसल ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर 12 जनवरी को भोपाल के डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। और रैली के माध्यम से ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। दरअसल यह प्रदर्शन मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के बैनरतले और प्रदेश अध्यक्ष एल.के.दुबे जी के नेतृत्व में होगा। जिसमें भर्ती विसंगतियां और लंबित मांगों को लेकर संविदा और ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्युत कंपनी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में आउटसोर्स कर्मचारियों को अनुभव का लाभ देते हुये आयु सीमा में छूट और बोनस अंक प्रदान करने की मांग की है। वहीं आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन का भुगतान अप्रेल 2024 से किया जाए, विद्युत कपनियों में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को प्रदेश. शासन की तरह सी.पी.सी.टी. में शिथिलता दी जाए। वहीं भर्ती विज्ञापन में परीक्षण सहायक के पदों को जोड़ा जाए। परीक्षण सहायक संविदा की वेतन विसंगति और कार्यालय सहायक श्रेणी 3 की ग्रेड पे विसंगति को दूर किया जाए। विद्युत कंपनी में संविदा निति 2023 के अनुरूप नियमित भर्ती में संविदा कर्मचारियों को सभी पदो पर 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिले। साथ ही विद्युत कंपनी में कार्यरत सभी वर्ग के कर्मचारियों को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में गृह जिला स्थानांतरण नीति लागू हो, इसके साथ सभी तकनीकी संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को जोखिम भत्ता एवं राष्ट्रीय अवकाश पर कार्य करने पर अतिरिक्त वेतन दिया जाए। विद्युत कंपनियों में कार्यरत सभी संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों का 20 लाख का बीमा किया जावें। प्रतियोगी परिक्षा उत्तीर्ण परीक्षण सहायक नियमित वर्ष 2013 की प्रतीक्षा सूची से संविदा पर नियुक्त परीक्षण सहायकों को बिना शर्त नियमित किया जाए आउटसोर्स कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जावे एवं उनकी भर्ती कंपनी स्तर पर की जाए।
What's Your Reaction?






