खुशखबरी: शिवराज सरकार प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को देने वाली है ये बड़ी सौगात 

मध्य प्रदेश सरकार, शिवराज सिंह चौहान, महंगाई भत्ता, चुनाव 2023, Government of Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan, Dearness Allowance, Election 2023

Jan 30, 2023 - 22:09
 0  61
खुशखबरी: शिवराज सरकार प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को देने वाली है ये बड़ी सौगात 

भोपाल। शासकीय कर्मचारियों को 4%  महंगाई भत्ता देने के बाद प्रदेश की शिवराज सरकार एक बार फिर सौगात देने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक सरकार हाउस रेंट ट्रैवल अनाउंस में बढ़ोत्तरी करने वाली है। इसके लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी अलाउंस की बढ़ोतरी के लिए रिव्यू करेंगे। 

यह कमेटी दो महीने के अंदर सरकार को रिपोर्ट पेश करेगी जिसके बाद एसीएस फाइनेंस के बाद चीफ सेक्रेटरी सीएम को देंगे रिपोर्ट सौंपेंगे। यानी अब यह तय हो गया है कि पिछले लंबे अर्से से शासकीय कर्मचारियों की नाराजगी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार अब गंभीर नजर आ रही है और चुनाव से पहले सभी कर्मचारियों को खुश करके सरकार एक बार फिर अपनी जीत का दावा पक्का करना चाहती है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान महंगाई भत्ता हो या अलग-अलग अनाउंसमेंट इन सभी चीजों को लेकर प्रदेश के सभी वर्गों के शासकीय कर्मचारी प्रदेश सरकार से नाराज चल रहे थे और उसके लिए वह कभी ज्ञापन देते थे तो कभी आंदोलन करते थे अब उन सभी कर्मचारियों की नाराजगी को दूर करने के लिए सरकार ने कमेटी गठित कर अलग-अलग सौगातें देने की प्लानिंग कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow