मालवांचल यूनिवर्सिटी 'द वीक’ और ‘हंसा रिसर्च’ के सर्वे में टॉप 20 में 14वां स्थान किया हासिल

May 24, 2024 - 14:43
 0  54
मालवांचल यूनिवर्सिटी 'द वीक’ और ‘हंसा रिसर्च’ के सर्वे में टॉप 20 में 14वां स्थान किया हासिल
Malwanchal University

इंदौर। मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह के मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स समूह संस्थान को उपलब्धि हासिल हुई है। देश की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘द वीक’ और ‘हंसा रिसर्च’ के सर्वे  2024 में  देशभर की रैंकिंग में मेडिकल यूनिवर्सिटी कैटेगरी में मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान ने टॉप 20 में 14वां स्थान मिला है। देश के 362 प्रतिष्ठित शासकीय और निजी शिक्षण संस्थानों को शामिल किया गया था। सर्वे में मप्र की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च में मालवांचल यूनिवर्सिटी ने 14वां नंबर हासिल किया है।द वीक हंसा सर्वे देश के 17 शहरों में किया गया है। इसमें दिल्ली, एनसीआर, चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, हैदराबाद, बैंगलूरू, चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, पुणे, मुंबई व अन्य शहर शामिल हैं। सर्वे में मेडिकल यूनिवर्सिटी ने प्रथम स्थान दिल्ली एम्स ने हासिल किया। सर्वे में देशभर के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को विभिन्न मापदंडों पर परखा गया है। इनमें ओवरऑल  इन्फ्रास्ट्रक्चर व सुविधाएं, यूनिवर्सिटी इन्वायरमेंट व रिसर्च और इनोवेशन को शामिल किया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी कुलपति डॅा.संजीव नारंग,रजिस्ट्रार डॉ.लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने शिक्षक, छात्र और टीम की सराहना की। मालवांचल यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ.संजीव नारंग ने बताया कि मालवांचल यूनिवर्सिटी के  लिए यह गर्व की बात है की संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कार्य कर रहा है और यहां उपलब्ध सेवाओं की उत्कृष्टता में लगातार वृद्धि हो रही है। हमने मेडिकल क्षेत्र की जरुरतों के हिसाब से सिलेब्स को निरंतर अपडेट किया है। आज मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्र देश के एम्स से लेकर विभिन्न अस्पतालों में कार्य कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow