सीएम हाउस में आईं ‘मंगला और महिमा’ मुख्यमंत्री ने दोनों गायों का किया स्वागत,दुलार कर खिलाई अपने हाथ से रोटी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रेम की सिर्फ बात नहीं करते बल्कि उसको पूरी शिद्दत से निभाते भी हैं| इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब मुख्यमंत्री ने दो गायों को अपने गौशाला में प्रवेश दिया| एक गाय का नाम मंगला है तो दूसरी का महिमा| दोनों गायों को आंध्र प्रदेश से लाया गया है जो पुंगनूर नस्ल की बताई जा रही हैं| जैसे ही दोनों गायों ने सीएम हाउस में प्रवेश किया तो सीएम मोहन यादव ने खुद उनका स्वागत किया| पहले सीएम यादव ने उनकी आरती उतारी फिर काफी देर तक दुलार करते हुए उन्हे अपने हाथों से रोटी खिलाई| आंध्रप्रदेश से आई इन गायों में कई तरह की खूबियां बताई जा रही हैं जिसके चलते सीएम यादव ने इन गायों को वहां से मंगवाया है| जिस प्रकार से सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस गायों को दुलार किया उससे यह स्पष्ट हो गया कि मुख्यमंत्री गायों के प्रति कितने गंभीर और सजग हैं|
What's Your Reaction?






