मनोज रावत के अभियान को मंत्री गौतम टेटवाल की प्रसंशा से लगे पंख,1500 डमरु बादकों की धुन पर मना आजादी का जश्न

Aug 15, 2024 - 20:00
 0  52
मनोज रावत के अभियान को मंत्री गौतम टेटवाल की प्रसंशा से लगे पंख,1500 डमरु बादकों की धुन पर मना आजादी का जश्न

प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल,और  बडनगर विधायक जितेंद्र पांडेय द्वारा, 'एक पेड़ एक परिवार' अभियान पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान संस्था के  अध्यक्ष मनोज अजय रावत के, कार्यों की जमकर प्रशंसा भी हुई। महाकाल मंदिर समिति के द्वारा  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 1500  डमरू वादक द्वारा बनाया, सम्मान पत्र दिया गया भी सौंपा गया। गौरतलब है कि  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में  उज्जैन जिला के प्रभारी मंत्री  गौतम टेटवाल के द्वारा महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति को सम्मानित किया गया साथ ही सर्व श्री सनातन धर्म संस्कार जन कल्याण, के द्वारा चलाए जा रहा है अभियान एक पेड़ एक परिवार का पोस्टर का विमोचन भी किया पर्यावरण पर प्रभारी मंत्री के द्वारा कराया गया। इस दौरान महाकाल प्रबंध समिति के सदस्य पंडित राजेंद्र शर्मा गुरु, सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल
महाकाल मंदिर पीआरओ श्री मती गौरी जोशी  पत्रकारिता जगत से राजेश व्यास,अनुराग चौबे,राम कुमार सिंह,मोहित ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow