बीजेपी में दो दिन तक चला 'मंथन' अमृत के इंतजार में दावेदार
मध्य प्रदेश भाजपा में संगठन महापर्व के तहत दो दिन तक लगातार मंथन चला। प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रभारियों के साथ लगातार वन टू वन चर्चा हुई। कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में दावेदार इस बात का इंतजार करते रहे शायद उनका नंबर आ जाए। कार्यालय के बाहर पार्क में टकटकी लगाए बैठे सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मेन गेट पर नजरें लगातार जमी रहीं। कार्यालय से बाहर जो भी वरिष्ठ पदाधिकारी बाहर आए उसी को घेर लेते। और कहते भाई साहब एक बार मेरे लिए भी विचार कर लीजिए। लेकिन मंहगी गाड़ियों में बैठे भाई साहब को ऐसे मुंहु मोड़ कर निकल रहे थे जैसे कोई उनसे उनकी जायदाद मांग रहा हो। इस दो दिवसीय बैठक में जो सबसे बड़ा मुद्दा रहा कुछ अध्यक्षों को रिपीट करने का। करीब दस से 15 वर्तमान अध्यक्षों को लगातार रिपीट करने को लेकर पार्टी के अंदर काफी गहमा गहमी देखने को मिली। फिलहाल पार्टी की तरफ से सभी जिलों को लेकर मंथन हो चुका है। जिसमें पांच-पांच नामों का पैनल तैयार किया गया है। दो सामान्य वर्ग से नाम हैं तो एक एससी और एक एसटी और एक महिला दावेदार का भी संगठन की तरफ से नाम दिया जा रहा है। फिलहाल भोपाल,इंदौर,ग्वालियर और जबलपुर को लेकर बीजेपी में संशय की स्थिति अब भी बनी हुई है।
What's Your Reaction?