कांग्रेस की बैठक से नदारत रहे कई नेता,तिनका-तिनका जोड़ने में लगे पीसीसी चीफ पटवारी

May 20, 2024 - 13:22
 0  131
कांग्रेस की बैठक से नदारत रहे कई नेता,तिनका-तिनका जोड़ने में लगे पीसीसी चीफ पटवारी
congress meeting

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पार्टी को मजबूत करने की दृष्टि से आयोजित की गई इस बैठक में कांग्रेस के कई नेता नदारत रहे। छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ नहीं आए उनकी जगह कमलनाथ बैठक में शामिल हुए और कुछ देर बाद ही वो बैठक से बाहर निकल गए। हालाकि उन्हे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी गाड़ी तक छोड़ने आए लेकिन कमलनाथ का बीच बैठक से निकलना किसी के गले से नहीं उतर रहा है। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अरुण यादव का शामिल नहीं होना भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए। हांलाकि इन सभी नेताओं की गैर अनुपस्थिति में बैठक संचालित की गई जिसमें लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान यह विषय भी चर्चाओं में रहा कि किस क्षेत्र में किस कार्यकर्ता ने कांग्रेस में रहते हुए भाजपा के उम्मीदवार की मदद की है। सभी नेताओं के बीच पार्टी को एक बार फिर मजबूत करने पर जोर दिया गया। बूथ स्तर पर कांग्रेस अभियान चलाने के मूड में है जिसके तहत अच्छे कार्यकर्ताओं का चयन किया जा सके और उन्हे कार्यकरिणी में शामिल किया जा सके। कांग्रेस नेताओं की कोशिष है कि अब नई कार्यकारिणी में नए कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाना चाहिए जिससे वो नई ऊर्जा के साथ पार्टी को मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow