जीतू पटवारी को ‘अध्यक्ष’ नहीं मानते पार्टी के कई नेता,प्रेसवार्ता के समय आरिफ मसूद ने रखा प्रदर्शन नहीं पहुंची मीडिया

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार पार्टी की एकजुटता की बात करते हैं। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी पार्टी में एकजुटता लाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन पार्टी के कुछ नेता ऐसे हैं जो जीतू पटवारी को अपना अध्यक्ष मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष ने 12 बजे प्रेसवार्ता का आयोजन किया था। ठीक उसी समय कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन आयोजित कर दिया। सभी मीडिया कर्मी आरिफ मसूद के प्रदर्शन में चले गए। कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गांधी सभागार में आए तो कुछ चुनिंदा मीडिया कर्मी बैठे थे जिन्हे वो यह कह कर अपने ऑफिस चले गए कि और लोग आ जाएं तो फिर पीसी करते हैं। आखिरकार 12 बजे की प्रेसवार्ता को एक बजे करना पड़ा। पार्टी में एकजुटता दिखाने के लिए आरिफ मसूद को प्रदेश कार्यालय बुलाया गया और फिर उन्हे भी प्रेसवार्ता में शामिल किया गया। लेकिन जिस हिसाब से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल भी इस प्रेसवार्ता में शामिल होने आए थे उससे यह स्पष्ट नजर आ रहा था कि प्रेसवार्ता का विषय कुछ और था लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आतंकी हमले के कारण अपने सभी संगठनात्मक कार्य एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है तो उसको देखते हुए कांग्रेस ने भी अपनी प्रेसवार्ता का विषय आनन-फानन में परिवर्तित कर पहलगाम कर दिया। और कहा कि इस हमले का जवाब देने के लिए केन्द्र सरकार को सभी विपक्षी दलों को अपने साथ लेकर चलना ताहिए और आतंकियों को करारा जवाब देना चाहिए।
What's Your Reaction?






