'नकाबपोश' कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर किया जमकर प्रदर्शन

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक कुछ अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं। कांग्रेस ने बजट सत्र के लिए जम कर होमवर्क किया है और जिस प्रकार कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर पहले दिन प्रदर्शन किया है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि अगली आठ बैठकों में भी कांग्रेस विधायक शांत बैठने वाले नहीं हैं। कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के पास ऐसा प्रदर्शन किया जो चर्चा का विषय बन गया। दरअसल नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक गांधी प्रतिमा के पास चेहरे पर काला नकाब पहन कर पहुंचे। हाथ में तख्ती भी कांग्रेस विधायकों के हाथ में देखने को मिली। तख्ती में लिखा था सदन का कार्यवाही बढ़नी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में घोटाले बढ़े हैं,बेरोजगारी बढ़ी है,कर्ज लेकर सरकार कर्ज पीने का काम कर रही है। और सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब न देना पड़े इसलिए सदन की कार्रवाई लगातार कम की जा रही है। गौरतलब है कि इस बार का बजट सत्र महज 09 दिनों का रखा गया है जिसे बढ़ाने के लिए कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी लेकिन सदन के दिनों की संख्या नहीं बढ़ाई गई लिहाजा कांग्रेस विधायकों ने इस मामले की लड़ाई सदन के बाहर ही शुरु कर दी। नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य विधायक भी चेहरे पर नकाब पहन कर आए। जिस प्रकार से कांग्रेस विधायकों ने सदन में अनोखा प्रदर्शन किया है तो उन्होने यह भी संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस विधायक और बड़े प्रदर्शन करने वाले हैं।
What's Your Reaction?






