कमलनाथ के इस पेड वर्कर की मर्जी के बिना टीवी चैनल की स्क्रीन पर नहीं आ सकते हैं प्रवक्ता !

बीजेपी जैसे मजबूत संगठन के मीडिया विभाग को टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने पेड वर्कर को रखा है और इस वर्कर के इर्द-गिर्द कांग्रेस का मीडिया विभाग चलता है। पीसीसी चीफ कमलनाथ को लगता है कि उनका ये पेड वर्कर ही पार्टी की नैया पार लगाएगा।

Feb 14, 2023 - 20:51
Feb 14, 2023 - 20:52
 0  82
कमलनाथ के इस पेड वर्कर की मर्जी के बिना टीवी चैनल की स्क्रीन पर नहीं आ सकते हैं प्रवक्ता !

भोपाल। भाजपा जैसे मजबूत संगठन के मीडिया विभाग को टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने पेड वर्कर को रखा है। इस वर्कर के आस-पास कांग्रेस का मीडिया विभाग चलता है। पीसीसी चीफ कमलनाथ को लगता है कि उनका ये पेड वर्कर ही पार्टी की नैया पार लगाएगा। जबकि हकीकत उसके ठीक उलट है। महीने की सैलरी पर काम करने वाले कमलनाथ के इस करीबी पेड वर्कर ने कांग्रेस मीडिया विभाग को ध्वस्त करके रख दिया है। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि जो प्रवक्ता पेड वर्कर नहीं है, उसे भी अपनी अटेंडेंस देने के लिए जाना पड़ता है। पेड वर्कर ही यह भी तय करता है कि कौन सा प्रवक्ता किस चैनल में डिबेट के लिए जाएगा । अगर पेड वर्कर किसी प्रवक्ता से नाराज है, तो वो उस प्रवक्ता को टीवी स्क्रीन पर बैठने की अनुमति नहीं देता है। 

करीब ढाई लाख रुपये महीने में काम करने वाला कांग्रेस का यह पेड वर्कर इस समय न सिर्फ प्रवक्ताओं की टीम को संचालित कर रहा है। बल्कि पूरे कांग्रेस कार्यालय में उसी का प्रभाव है। कांग्रेस कार्यालय का हाल ये है कि एक परिंदे को भी वहां पर मारना है, तो उसके लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा नियुक्त पेड वर्कर से अनुमति लेनी होगी। 

हाल ही में पीसीसी चीफ कमलनाथ जी के निवास पर पत्रकारों के लिए आयोजित भोज में पेड वर्कर को खब सक्रिय देखा गया। कोट पैंट पहन कर जमकर मेहमानों की आव भगत की। पेड वर्कर का मैनेजमेंट ऐसा था कि कमलनाथ जी के निवास में गेट पर इंट्री करते ही दो-तीन प्रवक्ताओं को पत्रकारों की लिष्ट लेकर खड़ा किया गया था जिसको वो प्रवक्ता पहचानते थे उसको अंदर जाने की अनुमति दी जाती थी। 

इस पेड वर्कर के इस कृत्य से कई पत्रकार काफी खफा भी नजर आए। लेकिन कमलनाथ की इज्जत को देखर किसी पत्रकार ने विरोध नहीं जताया लेकिन जिस प्रकार बुराई पर ज्यादा देर तक पर्दा नहीं डाला जा सकता ठीक उसी प्रकार यह बात भी ज्यादा देर तक अंदर नहीं रह पाई। फिलहाल पेड वर्कर इस बात से काफी खुश हैं कि कमलनाथ जी के निवास में आयोजित भोज काफी सफल रहा और पत्रकार उसके इस मैनेजमेंट से काफी खुश हैं। अब यह पेड वर्कर कौन है इसको जानने के लिए आपको अगला संस्करण पढना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow