प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को दिया जाएगा बढावा,200-250 एकड़ के क्षेत्र में मेडिकल पार्क होंगे विकसित

Aug 15, 2024 - 11:04
 0  68
प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को दिया जाएगा बढावा,200-250 एकड़ के क्षेत्र में मेडिकल पार्क होंगे विकसित

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर  प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कई बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2023-24 में 535 एमएसएमई एवं वृहद श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों को 622 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गईं है। कुल 14 हजार 853 करोड़ रुपये के निवेश से 33 हजार से अधिक लोगों को रोज़गार मिलने जा रहा है। प्रदेश में 31 नए औद्योगिक क्षेत्रों को कुल 9 हजार 800 एकड़ भूमि प्रदान की जा रही है। इनमें दो आई.टी. पार्क भी शामिल हैं। धार में "पीएम मित्र इंटीग्रेटेड मेगा टेक्सटाईल पार्क" से कपड़ा उद्योग को मजबूती मिलेगी। यहां 1 हजार 563 एकड़ भूमि पर एक हजार करोड़ की लागत से पार्क विकसित होगा, जो तीन लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार देगा। शिल्पों के लिए जी.आई. प्रमाण-पत्र भी प्राप्त किए गए हं, जिनमें उज्जैन के बटिक शिल्प, जबलपुर का पत्थर शिल्प, ग्वालियर का हैण्डमेड कार्पेट और वारासिवनी की हैण्डलूम साड़ी शामिल है। 9 विभागों की 67 योजनाओं में एकल नागरिक डेटाबेस (समग्र आईडी) का उपयोग प्रारंभ करवाया गया है। कुल 32 हजार 82 शिक्षकों की भर्ती की गईं है। वर्ष 2024-25 में 4 लाख 50 हजार पात्र छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की जाएगी। नवीन शिक्षक आवास योजना के अंतर्गत शैक्षणिक व्यवस्था में और अधिक गुणवत्ता लाने के लिए ग्रामीण शिक्षकों के लिए आवास योजना की स्वीकृति दी गई है। विश्वविद्यालयों में पायलट ट्रेनिंग का कोर्स भी हम शुरू करने जा रहे हैं। प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों में अधोसंरचना तथा अन्य विकास कार्यों के लिए 400 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। प्रदेश में डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।महाविद्यालयों के लिए 2 हजार से अधिक नवीन पद सृजित किए गए हैं। सागर में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के नाम से आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज भी प्रारंभ किया जा रहा है। चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आगामी 2 वर्ष में लगभग 25 हजार पदों को भरने की कार्ययोजना है। महाविद्यालय स्तर पर विदेशी भाषाओं के अध्ययन केन्द्र भी बनाये जाएंगे।प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर रेडक्रास से जन आरोग्य केन्द्र प्रारंभ किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य संस्थाओं के सुचारु संचालन के लिए 46 हजार 491 नवीन पद की मंजूरी दी है। प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को बढावा देने के लिए 200-250 एकड़ के क्षेत्र में मेडिकल पार्क विकसित होंगे 11 नए आयुर्वेद महाविद्यालय/चिकित्सालय प्रारंभ होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow