नाकाम V/S कामयाब संगठनों की रविवार को बैठक,संगठन को मजबूत करने की बनेगी रणनीति,नए समीकरण होंगे तैयार

Jul 6, 2024 - 18:05
 0  35
नाकाम V/S कामयाब संगठनों की रविवार को बैठक,संगठन को मजबूत करने की बनेगी रणनीति,नए समीकरण होंगे तैयार


राजनीतिक दृष्टिकोण से रविवार का दिन भाजपा और कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है| दरअसल रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित होने जा रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर हार पर मंथन करने जा रही है| भारतीय जनता पार्टी की बैठक भोपाल के रवीन्द्र भवन सभागार में होने जा रही है| जिसकी विशेषता यह है कि इस बैठक में पहली बार भाजपा अपने एक हजार से अधिक मंडल अध्यक्षों को भी बैठक में शामिल करने वाली है| इस बैठक में भाजपा उन सीटों पर मंथन करेगी जिसमें विधानसभा में हार मिली और फिर लोकसभा चुनाव के दौरान जिन विधानसभा सीटों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है| उसके अलावा भाजपा उन लोकसभा सीटों पर भी मंथन करेगी जिनमें भाजपा को एक लाख के कम अंतर से जीत मिली है| लंबे समय बाद होने जा रही भाजपा की इस बैठक की ब्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं| इस बैठक में दो राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे| और अगले तीन महीने के कार्यक्रमों की कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी और उसी के हिसाब से भाजपा अगले तीन महीने के कार्यक्रम प्लान करेगी| कांग्रेस की बात करें तो विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है| जिस तरह से कांग्रेस को एमपी में हार का सामना करना पड़ा है उसकी उम्मीद कांग्रेस को कतई नहीं थी| लिहाजा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भवर जीतेन्द्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में सभी 29 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों को इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है| सभी प्रत्याशियों से राउंड टेबल में वन टू वन चर्चा होगी है|इस चर्चा के माध्यम से कांग्रेस हार के कारणों का तो पता लगाएगी ही साथ में अब कांग्रेस के संगठन को कैसे मजबूत करना है उस विषय पर भी सभी जिलों से फीडबैक लिया जाएगा और फिर कांग्रेस की कार्यकारिणी तैयार की जाएगी|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow