मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट किया जारी

May 22, 2024 - 09:05
 0  95
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट किया जारी
Uff Yeh Garmi

भीषण गर्मी ने देश के अलग-अलग राज्यों में तबाही मचाना शुरु कर दिया है। भारत के अधिकतर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। उत्तर भारत के मैदानी इलाके बीते पांच दिनों से भयंकर लू की चपेट में हैं। गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट जिन राज्यों के लिए जारी किया गया है, उनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश का नाम शामिल है। मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी को देखते हुए बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। निचले पहाड़ी इलाकों में भी तेज गर्मी पड़ेगी। मंगलवार को देश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। इनमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई इलाके शामिल हैं। गर्मी के चलते कई राज्यों में आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा। गुजरात के कई इलाकों में भीषण गर्मी के साथ ही उमस हालात को और खतरनाक बना रही है। हरियाणा के सिरसा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि देश में सबसे ज्यादा है। दिल्ली में मंगलवार को तापमान में थोड़ी राहत रही, लेकिन अभी भी ये सामान्य की तुलना में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। गर्मी के चलते दिल्ली में बिजली की खपत में भी उछाल आया है। मंगलवार को दिल्ली में रिकॉर्ड 7,717 मेगावॉट बिजली की मांग रही और आने वाले दिनों में इसके 8200 मेगावॉट तक पहुंचने की उम्मीद है। दिल्ली में 25 मई को छठे चरण का मतदान होना है। ऐसे में लोगों ने चुनाव आयोग से अपील की है कि मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर पंखे, कूलर और ठंडे पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow