16 जिलों के मीटर रीडर कहलाएंगे 'विद्युत सहायक' राजश्व वसूली के भी दिए जाएंगे अधिकार

Oct 10, 2024 - 19:32
 0  81
16 जिलों के मीटर रीडर कहलाएंगे 'विद्युत सहायक' राजश्व वसूली के भी दिए जाएंगे अधिकार

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए निर्णय लिया है कि कंपनी कार्यक्षेत्र में बाह्य स्रोत एजेंसी के मार्फत अनुबंधित किए गए मीटिर रीडरों को अब विद्युत सहायक पदनाम दिया गया है। कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल नर्मदापुरम, ग्‍वालियर तथा चंबल संभाग के 16 जिलों में मीटर रीडर अब विद्युत सहायक कहलाएंगे। कंपनी ने मीटर रीडरों की जिम्मेदारी में भी बढ़ोतरी की है। अब वो लाइनों के रखरखाव एवं कुशल तकनीकी कार्य जैसे राजस्‍व संग्रह आदि भी कर सकेंगे। गौरतलब है कि अभी तक वसूली का कार्य विभाग द्वारा नियमित कर्मचारियों को ही दिया जाता था लेकिन नियमित कर्मचारियों के बड़ी संख्या में रिटायर होने के कारण स्टाफ की भारी कमी के चलते विद्युत वितरण कंपनियों ने मीटर रीडरों को जिम्मेदारी देने की घोषणा की है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow