सुरखी विधानसभा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता
मप्र की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ले ली (bjp membership)। सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने सदस्यता दिलाई है।सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष ग्राम ककरुआ में वीर सिंह कुशवाहा, धन सिंह कुशवाहा, पवन कुशवाहा, गणेश अहिरवार, कामता अहिरवार, डमरू अहिरवार, संतोष अहिरवार , रमेश अहिरवार, बाबू अहिरवार, हीरालाल अहिरवार, चेतू अहिरवार , मोहन अहिरवार, बसंत अहिरवार, महेश अहिरवार, रामकृष्ण अहिरवार, प्रदीप अहिरवार तथा राजू धनक ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता लेते हुए संकल्प लिया कि वो भी भाजपा के साथ क्षेत्र के विकास में कदम से कदम मिलाकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी सदस्यों का भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है, जिसने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाई तथा विकास कार्य किय है। जिससे प्रभावित होकर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है और यह क्रम इसी तरह चलता रहेगा क्योंकि कांग्रेस सिर्फ आश्वासन और झूठे वादे करती है। भाजपा काम करके दिखाती है। इस अवसर पर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। जहां भी विकास की आवश्यकता है वहां पर विकास किया जाएगा। क्षेत्र की जनता के हर सुख और दुख का ध्यान रखा जाएगा।
What's Your Reaction?