डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,सियासी हल्कों में कयासों का दौर तेज

राजनीति के दो सूरमा जब एकसाथ बैठक करें तो सियासी बाजार में सुगबुगाहटों का दौर तेज होना आम बात है| दरअसल गुरुवार को मोहन सरकार के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निवास पर अचानक पहुंच गए|जिनका पूर्व गृह मंत्री ने पूरी आत्मीयता के साथ स्गावत किया| दोनों नेता बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक बात करते रहे और जब बाहर निकले तो दोनों के चेहरों पर मुस्कान नजर आ रही थी| हांलाकि दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को सिष्टाचार भेंट बताया लेकिन जिस प्रकार से प्रदेश भाजपा में गुटबाजी का दौर हावी है उस दौर में इन दोनों नेताओं की मुलाकात कोई सामान्य नहीं कही जा सकती|इस बात में कोई सक नहीं कि पूर्व गृह मंत्री को एक बड़ा रणनीतिकार के साथ संकटमोचक भी कहा जाता है| केन्द्रीय नेतृत्व को जब भी उनकी सेवाओं की आवश्यकता होती है तो ली जाती है| हाल ही में डॉ. नरोत्तम मिश्रा को दिल्ली चुनाव में भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसमें उन्होने भाजपा उम्मीदवारों के लिए काफी मेहनत की और उन्हे जीत का मंत्री भी दिया| अब जिस तरह से कैलाश विजयवर्गीय ने डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की है उसके बाद लोग अपने तरीके से चर्चाएं कर रहे हैं| कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के कद्दावर नेताओं में से एक हैं और वो सामान्यतह किसी नेता के घर नहीं जाते हैं और यही कारण है कि कैलाश विजयवर्गीय के पूर्व गृह मंत्री से हुई मुलाकातों के बाद लोग इस बात का निचोड़ निकालने में जुट गए हैं कि इनकी मुलाकात के मायने क्या हैं|
What's Your Reaction?






