अपनी शर्तों पर काम करेंगे मंत्री नागर सिंह चौहान,सांसद पत्नी ने अलीराजपुर में मांगा मेडिकल कॉलेज,अगली कैबिनेट में भी शामिल होंगे नागर

प्रदेश की मोहन कैबिनेट के मंत्री नागर सिंह चौहान का विभाग छिनने के बाद वो नाराज चल रहे थे और सांसद पत्नी सहित इस्तीफा देने का भी ऐलान कर दिया था| भारतीय जनता पार्टी ने इस बीच मान मनौवल का दौर शुरु किया और आखिर में नागर सिंह चौहान मान गए| लेकिन बताया जा रहा है कि नागर सिंह चौहान ने अब फ्री हैंड मांगा है जब सरकार उन्हे फ्री हैंड करेगी तभी वो मंत्रालय लौटेंगे लिहाजा अब सरकारि ने उनकी शर्तों को मान लिया है| और अब वो अगली कैबिनेट बैठक में भी शामिल होंगे| इस बीच उनकी सांसद पत्नी अनीता सिंह ने अलीराजपुर में मेडिकल कॉलेज की मांग कर डाली है| मतलब साफ है कि अब कांग्रेस से आए राम निवास रावत को नागर सिंह चौहान का विभाग देने की कीमत प्रदेश की मोहन सरकार को चुकानी पड़ेगी| बताया जा रहा है कि जब देर रात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नागर सिंह चौहान के बीच बात हुई तो मुख्यमंत्री ने नागर सिंह चौहान को भविष्य में और बेहतर मौका देने की बात कही है| नागर सिंह चौहान की सांसद पत्नी ने संसद में जानकारी देते हुए कहा कि वो आदिवासी क्षेत्र से आती हैं और छोटी-छोटी बीमारियों के लिए लोगों को गुजरात जाना पड़ता है लिहाजा उनके क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोला जाना चाहिए|
What's Your Reaction?






