मंत्री प्रहलाद पटेल ने मांगी ‘मांफी’ कहा मुझे मांफ कर दो,आखिर के जनता के सामने झुके ‘जनार्दन’ पढ़िए पूरी खबर

प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल को गंभीर नेताओं में गिना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी जुवान जब भी खुलती है कुछ गलत ही शब्द निकलते हैं और वो आलोचकों की टेरेटरी में आ जाते हैं। मंत्री प्रहलाद पटेल ने कुछ दिन पहले शिवपुरी मे अधिकारियों पर नाराज होकर कहा था "तुम सब नौटंकी करते हो." अब उन्होंने इसी तरह से रीवा में एक सभा के दौरान खरे-खरे अंदाज मे कह दिया "कोई भी सरपंच-सचिव या अन्य पंचायत प्रतिनिधि सड़क-नाली की मांग को लेकर नहीं आएगा। अब ये सारे काम पचायतों को अपने बजट से ही करना पड़ेंगे। दरअसल मंत्री प्रहालद पटेल सतना दौरे पर थे। जहां उन्होने कहा कि मै ‘शर्मिंदा हूं’ यह बात मंत्री पटेल ने सतना जिले की अमरपाटन जनपद पंचायत की अध्यक्ष माया पांडेय को मुख्य कार्यपाल अधिकारी (सीईओ) द्वारा धमकी देने के मामले में कही और उन्होने यह भी कहा कि सीईओ के सस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल पिछले कुछ समय से अपने विवादित बयानों को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं। खबर ये भी है कि उन्होने एक सभा के दौरान जब जनता को कहा था कि ‘भिकारी’ की तरह आ जाते हैं तो इस मामले की शिकायत दिल्ली तक पहुंची जिसके बाद प्रहलाद पटेल दिल्ली दौरे पर वरिष्ठ नेताओं से भी मिलना चाहते थे लेकिन उन्हे किसी बड़े नेता ने मिलने का समय भी नहीं दिया।
What's Your Reaction?






