पंचायतों को मजबूत करने में जुटे मंत्री प्रहलाद पटेल,समीक्षा बैठक में दिया महत्वपूर्ण आदेश,चुनाव बाद पंचायतों के विकास पर बनेगी कार्ययोजना
मप्र में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब राज्य सरकार के मंत्रियों ने अपना काम करना धीरे-धीरे शुरु कर दिया है| पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहालद सिंह पटेल ने शुक्रवार को मंत्रालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर पंचायतों को मजबूत करने की रणनीति पर कई महत्वपूर्ण बातें कही है| मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि नगरीय क्षेत्रों से जुड़ी पंचायतों के समग्र विकास के लिए योजना बनाई जाएगी| पंचायतों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नए सिरे से काम शुरु करना होगा| विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण को अपनी योजनाओं में केन्द्रित करना होगा| गौरतलब है कि मंत्री प्रहलाद पटेल ने मंत्रालय में बजट प्राविधानों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होने यह बातें कही| मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा,प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन,मुख्यमंत्री आवास मिशन,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,कृषि सिंचाई योजना सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवंटित बजट और बजट प्राविधानों में की गई वृद्धि के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए कि केन्द्र सरकार को समय से प्रस्ताव भेजे जाएं| जिस तरह से नगरीय क्षेत्रों का विस्तार समीप की पंचायतों तक हो रहा है,उसे देखते हुए समग्र विकास के लिए योजना तैयार की जाए| बैठक में अपर संचालक पंचायत राज मनोज पुष्प,केदार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे|
What's Your Reaction?