जल्द मिलेंगे जिलों को प्रभारी मंत्री,अमरवाड़ा उपचुनाव की मतगणना का था इंतजार,संगठन से सरकार कर रही चर्चा

प्रदेश सरकार को छह महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक जिलों को प्रभारी मंत्री नहीं मिल पाए हैं| इस मामले को लेकर अब तक राज्य सरकार लगातार बात टालने का प्रयास कर रही थी| लेकिन अब खबर निकल कर सामने आ रही है कि जल्द ही जिलों को प्रभारी मंत्री मिलने वाले हैं| सीएम हाउस में लगातार दो दिनों तक चली विधायकों की बैठक के दौरान भी सीएम मोहन यादव ने इस मामले में विधायकों से रायशुमारी की है| प्रभारी मंत्रियों के प्रभार को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार संगठन से चर्चा कर रहे हैं जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच किसी प्रकार का मतभेद न रहे| कुछ समय पहले सीएम यादव ने भी कहा था कि 15 अगस्त के पहले सभी जिलों को प्रभारी मंत्री मिल जाएंगे और अब उसी को देखते हुए यह कवायद शुरु कर दी गई है| माना यह भी जा रहा है कि प्रभारी मंत्री मिलने से विकास की गति तेज होगी| जिस प्रकार से सीएम यादव ने सभी विधानसभा क्षेत्रों को चार साल में 100 करोड़ रुपये देने का वादा किया है उसके मुताबिक प्रभारी मंत्रियों की जिम्मेदारी बढ़ने वाली है| प्रभारी मंत्री इसलिए भी नियुक्त करना जरुरी है क्योंकि जबादलों पर स्टे हटाने का भी सरकार सोच रही है लिहाजा शासकीय कर्मचारियों का तबादला प्रभारी मंत्रियों की अनुसंशा पर ही होगा|
What's Your Reaction?






