मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला,सोलर ऊर्जा का स्टोरेज करेगी सरकार,मंत्रियों से मांगा गया विजन डाक्यूमेंट

फरवरी महीने की पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई बड़े फैसले किए हैं। इस कैबिनेट में सभी मंत्रियों से उनके विभाग का विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए कहा गमा है। सीएम यादव ने कहा है कि साल 2047 में मप्र कहां पर खड़ा होगा उसकी विकास गति क्या होगी उसकी आधारशिला अभी से रखनी होगी। डॉ. मोहन यादव ने खुल कर कहा है कि पीएम मोदी ने 2047 को लेकर जो सपना देखा है उसे राज्य सरकारों को पूरा करना होगा। क्योंकि जब तक राज्य सरकारें प्रदेश के विकास का रोडमैप तैयार नहीं करेंगी तो देश का विकास नहीं हो सकता लिहाजा सीएम यादव ने सभी मंत्रियों से विजन डाक्यूमेंट पर फोकस करने के लिए कहा है। इसके अलावा सोलर ऊर्जा पर भी सीएम यादव काफी ध्यान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सोलर ऊर्जा का स्टोरेज करने की जरुरत है। सोलर ऊर्जा के स्टोरेज के लिए मुरैना में एक बड़ा प्लांट स्थापित किया जाएगा। गौरतलब है कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने भी ऊर्जा के स्टोरेज का प्रयास किया था। कमलनाथ सरकार की कुछ कंपनियों से इस सिलसिले में बात भी हुई थी लेकिन कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद ऊर्जा के स्टोरेज का प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था लेकिन अब सीएम कमलनाथ ग्रीन एनर्जी पर काफी फोकस कर रहे हैं। एमपी बिजली के क्षेत्र में सरप्लस स्टेट है और यही कारण है कि सरकार अब ऊर्जा के स्टोरेज की योजना तैयार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो मप्र देश का पहला राज्य होगा जो ऊर्जा का स्टोरेज करेगा।
What's Your Reaction?






