जिलों को अब तक प्रभारी मंत्री नहीं दे पाई मोहन सरकार,प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति नहीं होने से रुके हैं कई तरह के काम

Jul 30, 2024 - 09:51
 0  134
जिलों को अब तक प्रभारी मंत्री नहीं दे पाई मोहन सरकार,प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति नहीं होने से रुके हैं कई तरह के काम

प्रदेश में मोहन सरकार के गठन को सात महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक जिलों के प्रभारी मंत्रियों का ऐलान नहीं हो पाया है| बताया जा रहा है कि कई नेताओं ने अपने मनचाहे जिले मुख्यमंत्री से मांगे हैं जिसके कारण प्रभार के जिले वितरित करने में कुछ समस्याएं आ रही हैं| इस बीच यह बात भी निकल कर सामने आई है कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि जिस मंत्री को प्रभार का जिला मिले वो उसके निर्वाचन क्षेत्र से ज्यादा दूर न हो जिससे वो अपनी विधानसभा में भी ज्यादा से ज्यादा समय दे पाए| सीएम चाहते हैं कि मंत्रियों को जब प्रभार का जिला मिले तो वो अपने प्रभार वाले जिले में हफ्ते में कम से कम दो दिन वक्त बिताए और वहां के न सिर्फ अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करें बल्कि उन संबंधित जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करें जिससे उनकी शिकायतों का निराकरण किया जा सके| क्योंकि भाजपा में इस बात की शिकायत काफी है कि जिस मंत्री को प्रभारी बनाया जाता है वो कार्यकर्ताओं को पहचानते नहीं हैं और इसी लिए वो काम भी नहीं करते हैं| कई ऐसी बातें हैं जिसके कारण मंत्रियों को उनके प्रभार का जिला नहीं मिल पाया है| दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सीएम यादव ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों पर चर्चा की थी जिसमें वहां से अनुमति मिल गई थी लेकिन काम आगे नहीं बढ़ पाया है| सीएम यादव ने भी कहा था कि 15 अगस्त से पहले सत्री मंत्रियों को प्रभार वाले जिले मिल जाएंगे और वो अपने प्रभार वाले जिलों में ही तिरंगा फहराएंगे|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow