लाड़ले भाइयों के लिए मोहन सरकार बना रही योजना,'जिज्जियों के साथ जीजा' भी मनाएंगे खुशी

Aug 11, 2024 - 10:47
 0  134
लाड़ले भाइयों के लिए मोहन सरकार बना रही योजना,'जिज्जियों के साथ जीजा' भी मनाएंगे खुशी

प्रदेश की मोहन सरकार न सिर्फ लाड़ली बहनों को खुश करना चाहती है बल्कि लाड़ले भाइयों के चेहरे पर भी मुस्कान लाने की योजना बना रही है। एक कार्यक्रम के दौरान सीएम यादव ने कहा है कि राज्य सरकार लाड़ली बहनों के साथ लाड़ले भाइयों के लिए भी योजना बना रही है। इसमें प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों में उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। मध्य प्रदेश में युवाओं की क्षमता और योग्यता में कमी नहीं है। उन्हें अवसर देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश लाने के लिये प्रदेश में रीजनल इन्वेस्टर समिट की जा रही है। इसी श्रृंखला में ग्वालियर और सागर में भी इन्वेस्टर समिट होगी। इसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के अलग अलग अंचलों में विभिन्न उद्योग लगेंगे। इन उद्योगों के माध्यम से हमारी लाड़ली बहने और भाइयों को रोजगार मिलेगा और आर्थिक रूप से समृद्ध बनेंगे। गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना लागू होने के बाद प्रदेश के युवाओं में सरकार के प्रति निराशा का माहौल बन रहा है। और वह निराशा सरकार के प्रति नाराजगी में न तब्दील हो जाए इसलिए राज्य सरकार इस बात को गंभीरता से देख रही है। मुख्यमंत्री यादव युवाओं को निजी सेक्टरों में रोजगार देने के साथ कुछ ऐसी योजनाओं का भी मास्टर प्लान तैयार कर रहे हैं जिसके माध्यम से कम पढ़े लिखे युवाओं को भी सरकार की तरफ से मदद मिल सके और वो किसी के आश्रित न रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow