युवाओं को बंपर भर्ती का डोज देने जा रही मप्र की मोहन सरकार,दो लाख निकाली जा रही शासकीय भर्तियां

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार निजी सेक्टरों के साथ शासकीय विभागों में भी बंपर भर्ती की कार्ययोजना तैयार कर रही है। सरकार चाहती है कि कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे अलग-अलग विभागों में भर्तियां की जाएं जिससे शासकीय कर्मचारियों का भार कम हो पाए। भर्तियों के लिए सामान्य प्रशासन के साथ ही वित्त विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी सरकार को अपने संकल्प के अनुसार 5 साल में ढाई लाख नौकरियां युवाओं को देनी है। इसी संकल्प की पहली कड़ी के तहत बंपर नियुक्तियां होने वाली हैं। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं के लिए ये खबर राहत वाली हो सकती है। प्रदेश में सरकारी नौकरियों के दरवाज़े फिर से खुलने जा रहे हैं। मोहन यादव सरकार इसी साल के अंत से पहले 2 लाख सरकारी नौकरियों में युवाओं की भर्ती शुरू करेगी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव विधायकों को इस संबंध में कह चुके हैं कि दो लाख रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद बताया जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग और वित्त विभाग के बीच इन सरकारी नौकरियों के लिए प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। कहा गया है कि संबंधित विभागों में भर्ती प्रक्रिया को तेज किया जाए। इसके लिए बाकायदा खाली पदों के अपडेशन के लिए पोर्टल भी बन गया है। खाली पदों के लिए कट ऑफ डेट एक अप्रैल 2025 बताई गई है। असल में रोजगार का मुद्दा मोहन सरकार के लिए चुनौती भी बन गया है। क्योंकि बीते विधानसभा चनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 5 साल के भीतर ढाई लाख नौकरियों का संकल्प की बात की थी। इस वर्ष को खत्म होने में अब 3 महीने बाकी हैं। यानि बाकी बचे सवा 4 साल में किया गया वादा पूरा करना मोहन सरकार की प्राथमिकता है।
What's Your Reaction?






