शासकीय कर्मचारियों को 56 फीसदी मंहगाई भत्ता,तीन प्रतिशत वेतन में वृद्धि को बजट में शामिल करेगी मोहन सरकार,संविदा कर्मियों के लिए खास प्लान,जुलाई में पेश होगा एमपी का बिग बजट
प्रदेश की मोहन सरकार जुलाई के महीने में पूर्ण बजट पेश करने की योजना पर काम कर रही है| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार वित्त विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग भी इसकी तैयारी में जुट गए हैं| सभी विभागों से मई के अंत तक प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है| इस बार वजट सवा तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है| इसमें कर्मचारियों को 56 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता देने,तीन प्रतिशत वेतन में वृद्धि,संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में आठ प्रतिशत की वृद्धि के हिसाब से प्राविधान रखे जाएंगे| केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर अंशदान विभागों को रखना होगा| गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के कारण सरकार ने पूर्ण बजट प्रस्तुत न करके एक लाख 45 हजार करोड़ रुपये का लेखानुदान प्रस्तुत किया था| जुलाई 2024 तक के लिए यह व्यवस्था की गई है| इसमें किसी तरह के कर संबंधी नए प्रस्ताव और व्यय के नए मद सम्मिलित नहीं किए थे| द्वितीय अनुपूरक बजट में कुछ नई योजनाएं शामिल कर ली गई थी| वित्त विभाग ने सभी विभागों से कहा कि आवश्यक व्यय के प्रविधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किए जाएं| केन्द्र सरकार के अनुसार मंहगाई भत्ता और राहत के लिए बजट स्थापना व्यय में रखें| केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं के लिए राज्यांश पर्याप्त मात्रा में रहना चाहिए| अधोसंरचना विकास के कार्य सरकार की प्राथमिकता में हैं| इसलिए उनके प्रस्ताव समय से भेजें ताकि आवश्यक राशि का प्राविधान किया जा सके|
What's Your Reaction?