मोहन सरकार का दूसरा बजट होगा ऐतिहासिक,शून्य आधार पर तैयार होगा बजट,हर योजना का होगा मूल्यांकन

Sep 26, 2024 - 08:21
 0  58
मोहन सरकार का दूसरा बजट होगा ऐतिहासिक,शून्य आधार पर तैयार होगा बजट,हर योजना का होगा मूल्यांकन

मप्र को विकसित प्रदेश की बनाने की दिशा में चल रहे सीएम डॉ. मोहन यादव हर काम की खुद समीक्षा कर रहे हैं और अब वो प्रदेश के बजट को लेकर काफी गंभीर हैं| यही कारण है कि अपने कार्यकाल के दूसरे बजट के लिए सरकार ने अभी से तैयारियां करनी शुरु कर दी है| साल 2025-26 के बजट को शून्य के आधार पर तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं| इस बार बजट अलग तरह शून्य आधार पर तैयार होगा यानि एक-एक योजना और कार्यक्रम का विभागों को मूल्यांकन और विश्लेषण करना होग| सभी विभागों को यह बताना होगा कि वो योजना या कार्यक्रम क्यों जारी रखना चाहते हैं| और उस योजना से प्रदेश की जनता को क्या प्राप्त होगा| अगर यह बजट मांगा जा रहा है तो उसकी गणना का आधार क्या है और जो पहले बजट मिला था उसका क्या हुआ| वित्त विभाग ने सभी विभागों के बजट नियंत्रक अधिकारियों को आगामी बजट की तैयारियों के लिए निर्देशित किया है| Mukhbirmp.com की वित्त विभाग के अधिकारियों से जब बात हुई तो उनका कहना था कि शून्य आधारित बजट में बजट अनुमान शून्य से प्रारंभ किए जाते हैं| शून्य आधारित बजट में पिछले वर्ष से संबंधित आंकड़ों को कोई महत्व नहीं दिया जाता है| इस प्रणाली में कार्य इस आधार पर शुरु किया जाता है कि अगली अवधि के लिए बजट शून्य है| शासकीय विभाग द्वारा विभाग में चल रहे कार्यक्रमों और गतिविधियों की योजना की योजनावार समीक्षा होगी| विभाग को पिछले व्यय का संदर्भ के साथ-साथ यह भी स्पष्ट करना होगा कि प्रस्तावित किए जा रहे बजट अनुमान का आधार क्या है| इससे वर्तमान योजनाओं कार्यक्रमों या गतिविधियों के वित्त पोषण और प्रदर्शन स्तरों की व्यवस्थित सभी और औचित्य पर ध्यान केन्द्रित कर संसाधनों को पुनह आवंटित किया जा सकेगा|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow