'शिव मय हुए मोहन' बहनों से राखी बंधवा कर दिया उपहार,किसानों से कहा जमीन मत बेचना

Aug 3, 2024 - 19:55
 0  99
'शिव मय हुए मोहन' बहनों से राखी बंधवा कर दिया उपहार,किसानों से कहा जमीन मत बेचना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर लाड़ली बहनों से राखी बंधवा रहे हैं और उनको उपहार भी दे रहे हैं। सावन के महीने में मुख्यमंत्री पूरी तरह से 'शिव' अवतार में दिख रहे हैं। लाड़ली बहनों से राखी बंधवाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि बहनों के सशक्तिकरण के लिये सरकार संकल्पित होकर काम कर रही है। रक्षाबंधन प्रेम, स्नेह और बंधुत्व का त्यौहार है। रोजगार के अवसरों में बहनों को प्राथमिकता दी जायेगी। आगामी 10 अगस्त को सभी लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1250 रूपये तथा रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रूपये अतिरिक्त दिये जायेंगे। यहां आज बहनों ने विशाल राखी बांधकर राखी के पहले ही मुझे रक्षाबंधन का आनंद दे दिया है। प्रदेश में पूरे सावन हम रक्षाबंधन का त्यौहार मनायेंगे। बहनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हर जिले में उत्सव आयोजित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि अपनी जमीन मत बेचना, आने वाले 2 माह के अंदर इस परियोजना का भूमि-पूजन किया जायेगा, आने वाला कल हमारा हैं, उससे आपकी जिंदगी बदलेगी। उन्होंने कहा कि हम बुंदेखण्ड पंजाब और हरियाणा से आगे निकल जायेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow