स्थापना दिवस पर सवा लाख से ज्यादा कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन

छह अप्रैल भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस (bjp foundation day) । इस दिन को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया और जिम्मेदारी ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) को दी गई। डॉ. नरोत्तम मिश्रा बीजेपी के उन नेताओं में गिने जाते हैं जो अपनी जिम्मेदारी को पूरी शिद्दत से निभाते हैं। हुआ भी वही पूर्व गृह मंत्री ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाते हुए वो एक लाख से अधिक कांग्रेसियों को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे। और अब जो आंकड़े जारी हुए हैं उसके मुताबिक एक दिन में एक लाख 26 हजार कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ली है। जो अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड माना जा रहा है। बांकी बीजेपी की तरफ से सदस्यता अभियान विधानसभा चुनाव के बाद से ही जारी है। उस आंकड़े को भी शामिल किया जाए तो यह आंकड़ा बढ़ कर दो लाख 58 हजार 523 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। यह अभियान अभी और तेज होने की बात भी कही जा रही है मतलब यह आंकड़ा तीन लाख से ऊपर जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में शामिल होने पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोई श्रेय नही लिया उन्होने कहा कि पीएम मोदी का आभामंडल और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संगठनात्मक ढांचे से खुश होकर लोग बीजेपी में आ रहे हैं। साथ ही पूर्व गृह मंत्री ने सीएम मोहन यादव की नेत्रृत्व क्षमता और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी सदस्यता का श्रेय दिया है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा की सरकार और संगठन दोनों बढिया काम कर रहे हैं और उसी का फल है इतनी बड़ी सफलता।

Apr 6, 2024 - 21:26
 0  110
स्थापना दिवस पर सवा लाख से ज्यादा कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow