मां नर्मदा के आंचल की छांव में 5,700 रोजगार से अधिक मिलेंगे रोजगार,कान्क्लेव में सीएम यादव ने किए कई MOU साइन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नर्मदापुरम में निवेश के महाकुम्भ 'Regional Industry Conclave' में सिंगल क्लिक के से 82 इकाइयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया है। मुख्यमंत्री के इस कदम से 2,585 करोड़ से अधिक लागत की इन इकाइयों से लगभग 5,700 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अलग-अलग जिलों में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर उद्यमियों से संवाद करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। डॉ. यादव ने 6वें "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव" में विभिन्न कंपनियों को भूमि आवंटन पत्र प्रदान की। कान्क्लेव में 1200 से अधिक एमएसएमई इकाइयों को प्रोत्साहन स्वरूप ₹367 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
What's Your Reaction?