एक बयान से 'खलनायक' बने कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश,छुट्टी होना तय

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक अपने एक बयान से अपनी ही पार्टी के लिए 'खलनायक' बन गए हैं। खुद को कथावाचक कहते हैं और दूसरे कथावाचक को कहते हैं कि उसे सनातक का ज्ञान नहीं है| दरअसल मुकेश नायक एक निजी एजेंसी को बयान दे रहे थे इस दौरान वो ऐसे भाव में बहे कि उन्हे पता ही नहीं चला कि वो किसके लिए और क्या बोल रहे हैं। बोलते-बोलते वो हनुमान भक्त और कथावाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर ही बोलने लगे और कह दिया कि उन्हे सनातन का ज्ञान नहीं है वो एक 'उचक्का' है। हांलाकि यह पहला मौका नहीं है जब मुकेश नायक ने विवादित बयान दिया है इससे पहले भी वो कई बार विवादित बयान देकर पार्टी का सिरदर्द बनते रहे हैं लेकिन सीनियर नेता मान कर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी उन्हे नजरअंदाज करते रहे हैं लेकिन इस बार मुकेश नायक ने अपने बयान से पार्टी के सभी प्रवक्ताओं की जुवान पर ताला लगा दिया है। मीडिया विभाग का अध्यक्ष होने के नाते मुकेश नायक ने जो बयान दिया उसे पार्टी का बयान माना जा रहा है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी इस मामले में आक्रामक है। मजे की बात यह भी है कि मुकेश नायक का बयान आने के बाद अन्य नेताओं और प्रवक्ताओं ने उनसे किनारा कर लिया है। अब पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी मध्य प्रदेश दौरे पर आए हैं इस लिए माना जा रहा है कि उनके जाने के बाद मुकेश नायक की छुट्टी हो सकती है|
What's Your Reaction?






