नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का फरमान,डामर की सडक पर नहीं होगा होलिका दहन

भोपाल नगर निगम के सभापति किशन सूर्यवंशी ने निगम आयुक्त को एक पत्र लिख कर सनसनी फैला दी है। किशन सूर्यवंशी के पत्र के बाद कई लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। दरअसल किशन सूर्यवंशी ने निगम आयुक्त को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होने लिखा है कि जीआइएस के लिए राजधानी की सड़कों का सुधार किया गया है। लिहाजा डामर की सड़क पर कहीं भी होलिका दहन नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि राजधानी में अक्शर सड़क पर ही होलिका दहन का आयोजन किया जाता जिसके कारण सड़क का काफी नुकसान होता है। आग के कारण डामर पिघल जाती है और सड़क खराब हो जाती है। इसी लिए निगम सभापति ने आयुक्त को पत्र लिख कर डामर की सड़क पर होलिका दहन पर रोक लगाने की अपील की है। किशन सूर्यवंशी का पत्र वायरल होने के कारण धार्मिक संगठनों में काफी आक्रोश है। लोग इस पत्र को धर्म विरोधी भी बता रहे हैं। धार्मिक संगठनों का आरोप है कि सभी नियम कायदे हिंदुओं के त्योहार में ही देखे जाते हैं। अन्य वर्गों के त्योहार में किसी की जुवान नहीं खुलती है।
What's Your Reaction?






