NSUI ने माखनलाल विश्विद्यालय के कुलगुरु पर लगाया आरोप,एबीवीपी के खिलाफ कुलगुरु को सौंपा ज्ञापन

Aug 23, 2024 - 19:38
 0  44
NSUI ने माखनलाल विश्विद्यालय के कुलगुरु पर लगाया आरोप,एबीवीपी के खिलाफ कुलगुरु को सौंपा ज्ञापन

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर एवं जिला महासचिव अमन पठान के नेतृत्व में एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर उनकी गतिविधियों को संचालित करवाया जा रहा है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर के नेतृत्व में कुलगुरु कार्यालय के बाहर करीब 2 घंटे तक छात्रों ने नारेबाजी की वहीं डेरा जमा लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्राें को हटाने की कोशिश की लेकिन वो कुलगुरु से मिलने की मांग पर अड़े रहे। लंबे संघर्ष के बाद कुलगुरु को आखिर बाहर आना पड़ा जिसके बाद एनएसयूआई ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। मामले की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया कि एनएसयूआई सदेव छात्रहित के लिए लड़ती रही है इसलिए आज हमने एबीवीपी के द्वारा  कराए जा रहे "आगाज" कार्यक्रम के विरोध में कुलगुरू को ज्ञापन सौंपा है और इस कार्यक्रम को निरस्त करने की मांग की है। अक्षय ने कहा कि माखनलाल प्रशासन को आखिर किसी संगठन की जरूरत क्यों महसूस हो रही है, क्या वो इतने सक्षम नहीं है कि एक कार्यक्रम करा सकें, इस कार्यक्रम को सांस्कृतिक कार्यक्रम बता कर एबीवीपी अपनी गतिविधियों को संचालित करती है और अपने संगठन के कार्यकर्ताओं को बुलाती है, इस कार्यक्रम के लिए हाल ही में ऑडिशन भी रखे गए, जिसमें विश्वविद्यालय के बाहर से एबीवीपी के कार्यकर्ता आ रहे हैं जो छात्राओं को गलत नजर से देखते हैं। यदि कुलगुरु ने इस विषय में उचित निर्णय नही लिया गया और आगाज कार्यक्रम को निरस्त नही किया तो एनएसयूआई जंगी प्रदर्शन करेगी। इस दौरान महासचिव अमन पठान,विकास ठाकुर , संजय,देव अवस्थी,वैभव,अनिमेष गोंडली,विनोद , सर्वेश, ओम चौकसे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow