न होंठ हिले न शब्द निकले सिर्फ आंखों ही आंखों में दोनों नेताओं ने की बात

Apr 13, 2025 - 14:48
 0  141
न होंठ हिले न शब्द निकले सिर्फ आंखों ही आंखों में दोनों नेताओं ने की बात

राजनीति भी अजीब है। यहां कई बार बोलने से भी लोग हाले दिल बयां नहीं कर पाते। और कुछ अपनी आंखों से ही राजनीति का पूरा फसाना बयां कर देते हैं। बात हो रही है पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और देश के गृह मंत्री अमित शाह की। दोनों नेताओं में काफी समानता है। अमित शाह देश की सियासत में विपक्षियों की बोलती बंद करने में माहिर माने जाते हैं तो वहीं डॉ. नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश में किसी भी राजनीतिक बिसात को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं। वैसे तो पूर्व गृह मंत्री विधानसभा चुनाव में हार गए हैं लेकिन उनकी राजनीतिक दक्षता को देखते हुए पार्टी उन्हे हर जगह इस्तेमाल करती है। पश्चिम बंगाल का चुनाव हो,यूपी का चुनाव हो,महाराष्ट्र अथवा दिल्ली का सभी जगहों पर पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई जो यह बताने के लिए काफी है कि डॉ. नरोत्तक्ष मिश्रा का पार्टी में क्या कद है। चुनाव तो और भी बड़े नेता हारे हैं जो आज गुमनामी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं। लेकिन डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज भी अपने क्षेत्र से लेकर भोपाल तक रगातार सक्रिय हैं। रविवार को जब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर आए तो पूर्व गृह मंत्री उनका गुलाब का फूल देकर सम्मान किया। इस बीच दोनों नेताओं ने बगैर होठ हिलाए एक दूसरे का हालचाल पूछने के साथ डॉ. नरोत्तम मिश्रा और गृह मंत्री अमित शाह ने एमपी के राजनीतिक पर चर्चा कर ली वहीं पर खड़े अन्य नेता सिर्फ मुह ताकते रह गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow