कांग्रेस की नई कार्यकारिणी तैयार 70 फीसदी युवा और 30 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों को मिला स्थान,एआईसीसी से अंतिम मुहर लगना बांकी
बिना प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव लड़ने वाली मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी अब अंतिम दौर में है| लंबे विचार मंथन के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नई कार्यकारिणी का रोडमैप तैयार कर लिया है| बताया जा रहा है कि इस बार पीसीसी में उपाध्यक्ष,महामंत्री और सचिवों की कुल संख्या 70 से अधिक नहीं होगी| पूरी कमेटी में 70 फीसदी युवा नेताओं को मौका दिया जा रहा है तो वहीं 30 फीसदी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को स्थान दिया जाएगा| इसके अलावा महिला नेत्रियों को 10 फीसदी हिस्सेदारी दी गई है| औसतन 60 से 70 नामों की इस लिष्ट पर अब एआईसीसी महासचिव और मप्र प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह की सहमति मिलना बांकी है| इसके बाद नामों की घोषणा कर दी जाएगी| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा उपचुनाव से पहले पीसीसी की नई कमेटी का ऐलान कर दिया जाएगा| प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई टीम में यूथ कांग्रेस में काम कर चुके नेताओँ को सार्वजनिक जवज्जो मिली है| गौरतलब है कि पूर्व सीएम कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल में सबसे बड़ी प्रदेश कांग्रेस कमेटी बनी थी| जिसमें 250 से अधिक नेताओं को संगठन में पद दिए गए थे| 90 नेताओं को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष और 150 से अधिक को प्रदेश महामंत्री और 50 से अधिक नेताओं को प्रदेश सचिव बनाया गया था| इतनी बड़ी जंबो कार्यकारिणी के बाद भी जब कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा तो फिर पार्टी ने छोटी कार्यकारिणी की योजना तैयार की है जिसे कभी भी घोषित किया जा सकता है|
What's Your Reaction?