बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन पर नहीं हुआ फैसला,फरवरी के पहले हफ्ते तक नहीं उम्मीद

Jan 25, 2025 - 08:03
 0  44
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन पर नहीं हुआ फैसला,फरवरी के पहले हफ्ते तक नहीं उम्मीद

मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन का इंतजार और बढ़ने वाला है। दरअसल चुनाव अधिकारी धर्मेन्द्र प्रधान के मप्र प्रवास की तिथि अब तक घोषित न होने के कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन फरवरी के पहले सप्ताह तक टल सकता है। 27 जनवरी को डॉ. मोहन यादव जापान प्रवास पर जा रहे हैं इसलिए उनकी अनुपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव नहीं कराया जाएगा। एक संभावना यह बन रही है कि 27 जनवरी को सीएम की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन दाखिल कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। घोषणा बाद में की जा सकती है लेकिन इसकी संभावना कम है। Mukhbir को मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय नेतृत्व ने धर्मेन्द्र प्रधान को मध्य प्रदेश का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया था,तब 15 जनवरी तक सारे चुनाव के निर्देश दिए गए थे। लेकिन मध्य प्रदेश में बड़े नेताओं की आपसी खींचतान में जिला अध्यक्षों के चुनाव अब तक पूरे नहीं हो पाए। प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन में हो रही देरी का यह भी एक बड़ा कारण बताया जा रहा है। जिस प्रकार से वर्तमान मे एमपी बीजेपी में अंतर्कलह की स्थिति देखने को मिल रही है उसके कारण भी केन्द्रीय नेतृत्व नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित करने में हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। केन्द्रीय नेतृत्व को डर है कि कहीं प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद विवाद और ज्यादा न बढ़ जाएं। क्योंकि इस बार पार्टी में दावेदारों की एक लंबी लिष्ट है और पद सिर्फ एक है। जो लोग मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो पाए वो अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। भोपाल से लेकर दिल्ली तक खुद के लिए माहौल बनाने में लगे हैं। यही कारण है कि केन्द्रीय नेतृत्व अध्यक्ष के नियुक्ति में देरी करने की योजना बना रहा है जिससे नाराज लोगों के गुस्से को शांत किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow