अब बेटियों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति,बैगा सहरिया को मिलेंगे दुधारु पशु
प्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अनुकंपा नियुक्ति नियम में बदलाव किया है अब नए नियम के तहत विवाहित बेटियों को भी अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया है।
भोपाल। प्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अनुकंपा नियुक्ति नियम में बदलाव किया है अब नए नियम के तहत विवाहित बेटियों को भी अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में यह फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि अभी तक अनुकंपा नियुक्ति सिर्फ बेटों को दी जाती थी। कैबिनेट में आदिवासी वोटबैंक साधने का भी प्रयास किया गया है और बैगा,सहरिया और भारिया जनजाति के लोगों को दुधारु पशु 90 फीसदी अनुदान के साथ देने का निर्णय हुआ है।
योजना के तहत एक परिवार को दो पशु दिए जाएंगे। इसके अलावा स्टेट डेटा सेंटर में डिजास्टर मैनेजमेंट की उच्च तकनीक विकास को लेकर उन्नयन के लिए 161 करोड रुपये दिये जाएंगे। कैबिनेट में पंप हाइड्रो स्टोरेज योजना के क्रियान्वयन नीति को मंजूरी दी गई है मप्र नर्सेज सजिस्ट्रेशन काउंसिल के लिए 37 पदों को श्रृजित करने का भी निर्णय लिया गया है। नर्सिंग कॉलेजों का रजिस्ट्रेशन समय से हो सके इसलिए संबे समय से उठ रही मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अतिक्रमण से मुक्त सरकारी जमीन को गरीबों को प्लाट या मकान बनाकर देने के संबंध में भी फैसला हुआ है।
What's Your Reaction?